दोस्त वे होते हैं ,जो दिल को दर्द दिया करते हैं ,
कभी हंसा दिया करते हैं तो कभी रुला दिया करते हैं।
जो कभी रूठ गए तो मना भी लिया करते हैं ,
गर मान गए तो गालियाँ भी दिया करते हैं ।
दोस्त वे होते हैं ....................................... ।
कभी शक की निगाहों से देखते ,कभी इम्तिहान लिया करते हैं
कभी व्यंग -बानों से हम पर वार भी किया करते हैं।
कभी इल्जाम लगाया करते हैं,कभी इनाम दिया करते हैं ,
कभी गलतियां ख़ुद करके हमें बदनाम भी किया करते हैं ।
कभी चुटकुले और कहानियों से उदाहरण दिया करते हैं ,
परिणाम बुरा होगा ,वो हमें धमकियां भी दिया करते हैं ।
दोस्त वे होते हैं .................................................. ।
कभी अपने प्रेम का इकरार किया करते हैं ,
कभी टूटे दिल का वो हाल बयां करते हैं ।
कभी अपनी हिम्मत की दाद दिया करते हैं
अपनी हर खुशी और गम का इजहार किया करते हैं।
दोस्त वे होते हैं ................................... ।
वो कत्ल करते रहते हैं,फिर भी आह नही होती ,
हम जुबा खोल दे तो कोहराम किया करते हैं ।
चाहकर भी हम उनको जवाब नही देते,
वे बड़े लोग हैं ,उनसे हम विवाद नही करते।
बस इसीलिए हर दर्द सहकर भी चुप रहा करते हैं ,
और अपनी जुबा को विराम दिया करते हैं ।
दोस्त वे होते हैं ..................................... ।
उन्हें हम पर है यकीं, हम भी ऐतबार किया करते हैं ,
कभी प्यार किया करते हैं कभी फटकार दिया करते हैं
जो आँख में आ जाए आंसू तो रुमाल भी दिया करते हैं।
दोस्त वे होते हैं ............................................. ।
हमारी धडकनों को तो बढ़ा ही दिया करते हैं
अपनी धडकनों को वो कम ही गिना करते हैं
हमारी खुशियों में कभी शामिल भी हुआ करते हैं ,
हमारे गम में वो आँख नम भी किया करते हैं।
दोस्त वे होते हैं ...................................... ।
कुछ सपनों में खेला करते हैं ,
कुछ हिचकियों में बसा करते हैं ।
जो कभी दूर हुए एक - दूजे से ,
तो चिठियाँ भी लिखा करते हैं
कुछ भुला दिया करते हैं ,
कुछ याद किया करते हैं।
ऐ दोस्त ! तुम्हारी खुशियों की ,
हम दिन-रात दुआ करते हैं।
दोस्त वे होते हैं ................. ।
1 comment:
welldone my dear......i appriciate ur feelings about friends nd ur emotions. lage raho.....bas dont stop.....always have a faith on ur self.
Post a Comment